जयपुरः जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने हाईड्रोपोनिक वीड्स (गांजा) पकड़ा है. बैंकॉक से जयपुर पहुंची महिला यात्री से 7.440 किलो गांजा पकड़ा गया है. मुंबई के सांताक्रुज निवासी नीलोफर पत्नी सिराजुद्दीन अंसारी आरोपी है.
गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7.4 करोड़ रुपए है. कस्टम्स ने तस्करी की आरोपी को गिरफ्तार किया. NDPS मामलों की विशेष अदालत में आरोपी को पेश किया गया. NDPS जज प्रदीप मोदी ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.