Jaipur News: पीएचईडी में अधिकारी-ठेकेदार एसीबी ने किए ट्रैप, 4 लाख 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर: जयपुर एसीबी ने जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में शिकंजा कसा है. एसीबी ने अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, ठेकेदार एवं दो अन्य व्यक्तियों को 4 लाख 70 हजार की रिश्वत राशि के साथ में गिरफ्तार किया है. 

 

उसके बाद से एसीबी के अन्य टीमे अधिकारियों और ठेकेदार के घरों पर सर्च कर रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार बहरोड़ में करवाए गए कामों के बकाया बिल पास करवाने की एवज में जयपुर की एक होटल में रिश्वत का लेन देन किया जा रहा था. जिस पर एसीबी ने कार्रवाई की है. इस पूरे प्रकरण में एसीबी आरोपियों के साथ ही अन्य संदिग्ध अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है.