जयपुर: प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने छह साल से बैड पर उपचार लेने को मजबूर महिला मरीज को नई जिन्दगी दी है. 48 साल की चुकी देवी के दोनों घुटनों और कूल्हे (हिप) के जॉइंट्स पूरी तरह खराब हो चुके थे, जिसके चलते वो छह साल से बैड पर ही उपचार ले रही थी.
सभी जगह से उम्मीद हार चुकी परिजनों ने SMS के अस्थि रोग विभाग में सम्पर्क किया, तो चिकित्सकों की टीम ने दो चरण में महिला मरीज के दोनों घुटने तथा दोनों कूल्हे के जोड़ों का सफल प्रत्यारोपण है. ऑपरेशन के बाद महिला मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है.
तीन हफ्ते में दो सर्जरी, अब चलने लगी चुकी देवी !
- SMS के अस्थि रोग विशेषज्ञ ने किया कमाल
- पहली बार एक मरीज के चारों जोड़ों का सफल प्रत्यारोपण
- सीनियर प्रोफेसर डॉ. रतन लाल दायमा के नेतृत्व में हुई 2 सर्जरी
- सर्जरी में सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनुराग धाकड़, डॉ. हीरा लाल धवन,
- डॉ. ओमेन्द्र, डॉ. शुभम के अलावा एनेस्थिसिया के सी.प्रोफेसर डॉ. श्री फल मीना,
- डॉ. ममता खंडेलवाल, डॉ. सोनाली और डॉ. अमित कुलश्रेष्ठ का रहा अहम रोल
इस सफलता को लेकर अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों की टीम से खास बातचीत की हमारे संवाददाता विकास शर्मा ने...