जयपुर: राजधानी जयपुर के बस्सी में महिला का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के बाद शव को जलाने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलने पर कानोता व जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार महिला की अधजली लाश कानोता के पापड़ गांव में सड़क किनारे मिली है.
पुलिस के मुताबिक पहचान छिपाने के लिए महिला को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. कानोता थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लगो इकट्ठा हो गए. पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में महिला की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शव जलाने की बात कह रही है. मृतका का आधा चेहरा जलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.
शव पर पेट्रोल-डीजल से आग लगाई उसके बाद फरार हो गए:
वहीं पुलिस का यह भी मानना है कि महिला की किसी ओर जगह हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए पापड़ गांव में सुनसान जगह पड़क गए. इससे पहले उन्होंने शव पर पेट्रोल-डीजल से आग लगाई उसके बाद फरार हो गए. महिला की अधजली लाश का आधा चेहरा जलने से बच गया है. पुलिस मृतका की पहचान के साथ हत्यारों की भी तलाश कर रही है.