Rising Rajasthan Summit 2024: हर स्टोरी सेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे

Rising Rajasthan Summit 2024: हर स्टोरी सेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे

जयपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत हर स्टोरी सेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए सेशन में मौजूद सभी माननीयों का  आभार जताया और कहा कि  राइजिंग राजस्थान का उद्देश्य महिला, युवा, किसान और मजदूर को आगे बढ़ाना है.

देश और प्रदेश के राइजिंग के लिए इन चारों जातियों का विकास जरूरी है. मंच पर बैठी महिला प्रतिनिधि प्रेरणादायक हैं. आधी आबादी का उत्थान जरूरी है. 1.25 लाख साईकिल का वितरण करेंगे, 21 हजार स्कूटी भी देंगे. 12 दिसम्बर को युवा,13 को किसान,14 को महिला और 15 को मजदूरों के उत्थान को लेकर कार्यक्रम में योजना घोषित करेंगे.

 

1 लाख लखपति दीदी का को योजना में जोड़ेंगे. हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे. हमने संकल्प पत्र में जो वादे किए उन्हें पूरा करेंगे. हमने संकल्प पत्र में जो वादे किए उन्हें पूरा करेंगे. 1 लाख बच्चियों को हमारी लाडो का लाभ मिलेगा. नई महिला बटालियन बनाई जाएगी. महिलाओं का विकास में बहुत बड़ा योगदान है.