जैसलमेर: रेलवे स्टेशन के सामने रेस्टोरेंट पर पत्थरबाजी हुई है. बाहर से आई लेबर ने अचानक रेस्टोरेंट पर पथराव किया. ऐसे में होटल में खाना खा रहे स्थानीय लोग और पर्यटक दहशत में आ गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जान-माल का नुकसान होते-होते बचा.
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमला अचानक और सुनियोजित लगा. बाहर से आई लेबर का कोई स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं होने की बात सामने आई है. शहर में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों को लेकर लोगों में आक्रोश है. प्रशासन व पुलिस से बाहरी लेबर के सत्यापन और सख्त कार्रवाई की मांग की है.