जैसलमेरः जैसलमेर में स्कूल बस और बोलेरो कैंपर में टक्कर हो गई. कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया. हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए है. घायलों में बस में सवार 3 स्कूली छात्र भी शामिल है. बोलेरो गाड़ी शादी समारोह से वापस आ रही थी. स्थानीय लोग घायलों को लेकर राजकीय जवाहिर अस्पताल पहुंचे.
5 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है. घायलो में महिलाएं और बच्चे शामिल है. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. सदर थानाधिकारी प्रेमदान मामले की जांच कर रहे है. जैसलमेर के जोधा गांव में एक तालाब के पास ये हादसा हुआ. SM पब्लिक स्कूल की बस बताई जा रही है.