जयपुर: न्यू सांगानेर रोड को चौड़ा करने के लिए जेडीए की ओर से आज से अभियान शुरू किया गया. पहले दिन सड़क सीमा के 120 निर्माणों को हटाया गया.
न्यू सांगानेर रोड जेडीए के मास्टर प्लान में 200 फीट चौड़ी है. जबकि मौके पर 145 से लेकर 150 फीट ही चौड़ी है. पृथ्वीराज नगर की तरफ सड़क सीमा में 50 से 55 फीट चौड़ाई में बने निर्माणों को हटाने के लिए जेडीए ने आज से यह अभियान शुरू किया. अभियान की शुरूआत किसान धर्मकांटे से की गई. पांच जेसीबी मशीन और दो पोकलेन मशीन के साथ प्रात: करीब साढ़े नौ बजे कार्रवाई प्रारंभ की गई. यहां बने शोरूम की सीढ़ियों और आगे दुकानों को ध्वस्त किया गया. भारी पुलिस जाब्ते के साथ जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने करीब साढ़े तीन घंटे में रजत पथ चौराहे तक कार्रवाई की.
इसी बीच कार्रवाई की शुरूआत में ही मान्यावास जाने वाले रास्ते के कॉर्नर पर कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक लाइट का खंभा एक व्यक्ति पर गिर गया. घायल व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. कार्रवाई के दौरान मौके पर जमा भीड़ में यह व्यक्ति शामिल था. इस घटना के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और तमाशबीन भीड़ को मौके से हटाया गया. कार्रवाई के दौरान कचरा बीनने वालों की भीड़ टूट पड़ी. ये लोग मलबे में से लोहे का सामान और अन्य सामान निकालने में जुट गए. बाद में पुलिस ने इन लोगों को हटाया. आज चली कार्रवाई में करीब 120 निर्माणों को हटाया गया. इनमें मकान,दुकान,शोरूम,विवाह स्थल और फार्म हाउस शामिल थे.
जेडीए की ओर से कल रजत पथ चौराहे से लेकर पटेल मार्ग तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे. इसके बाद पटेल मार्ग से लेकर आवासन मंडल चौराहा और इस चौराहे से लेकर न्यू सांगानेर रोड रेलवे ओवर ब्रिज तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे.