जयपुरः न्यू सांगानेर रोड पर JDA की कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर है. JDA का प्रवर्तन दस्ता आज सड़क पर फ्लैग मार्च निकालेगा. तोड़फोड़ से पहले आज JCB मशीनों के साथ मार्च निकालेगा. शाम साढ़े 5 बजे मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से मार्च शुरू होगा. JDA की ओर से तोड़फोड़ अभियान 26 जून से शुरू होगा.
#Jaipur: न्यू सांगानेर रोड पर JDA की कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) June 24, 2024
JDA का प्रवर्तन दस्ता आज सड़क पर निकालेगा फ्लैग मार्च, तोड़फोड़ से पहले आज JCB मशीनों के साथ निकालेगा मार्च...@jdajaipur @shrivastavajai2 pic.twitter.com/i7lMV4j5Lm
संभवतया ऐसा पहली बार जब JDA फ्लैग मार्च निकालेगा. इस मार्च से प्रभावितों को कार्रवाई को लेकर संदेश दिया जाएगा. खुद अपने स्तर पर ही निर्माण हटाने को लेकर संदेश दिया जाएगा. इस मार्च में JDA की प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, उप नियंत्रक प्रवर्तन,प्रवर्तन अधिकारी,स्थानीय पुलिस अधिकारी, प्रभावितों की समझाइश के लिए गठित JDA टीमों के प्रभारी और समस्त अधिकारी शामिल होंगे.