जयपुरः जेडीए से जुड़ी ऑनलाइन सेवा के लिए आवेदक ही आवेदन करे, इसे पूरी तरह सुनिश्चित करने के लिए जेडीए की ओर से कल से नई व्यवस्था लागू की जाएगी. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद आवेदक को भौतिक सत्यापन के लिए जेडीए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्या है.
जेडीए से जुड़ी सभी 39 सेवाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है. इन सभी सेवाओं के लिए आवेदक को ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है. इनमें आमजन से जुड़ी सेवाएं पट्टा जारी करने,नाम हस्तांतरण,पुनर्गठन/उप विभाजन,लीज मुक्ति प्रमाण पत्र व लीज होल्ड पट्टे से फ्री होल्ड पट्टा जारी करने सहित कई अन्य सेवाएं शामिल हैं. इन सेवाओं के लिए आवेदन करने पर जेडीए ने हाल ही ई केवाईसी लागू की थी. ई केवाईसी के लिए दो विकल्प दिए हुए थे. इनमें एक आधार नंबर दर्ज कर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करने और दूसरा चेहरा प्रमाणीकरण प्रक्रिया है. लेकिन 20 अगस्त से आवेदकों की ई केवाईसी के लिए चेहरा प्रमाणीकरण प्रक्रिया ही लागू रहेगी. इस नई व्यवस्था को लागू करने के पीछे उद्देश्य यही सुनिश्चित करना है कि आवेदक ही इन सेवाओं के लिए आवेदन करे ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी या धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं रहे. आपको सबसे पहले बताते हैं कि इस प्रक्रिया के माध्यम से आमजन किस तरह ई केवाईसी करा सकेंगे.
-ऑनलाइन आवेदन के लिए जेडीए की वेबसाइट में ऑनलाइन सिटीजन सर्विसेज पर क्लिक करना होगा
-यहां पर आधार नंबर दर्ज करने के बाद फेच डेटा पर क्लिक करना होगा
-इसके बाद एक पॉप अप खुलेगा जिसमें चेहरा प्रमाणीकरण पर क्लिक करना होगा
-इसके साथ ही आवेदक को अपने मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करना होगा
-इस एप को डाउनलोड करने के लिए जेडीए की वेबसाइट पर ही क्यू आर कोड उपलब्ध कराया गया है
-सूचना प्रोद्योगिकी व संचार विभाग के इस चेहरा प्रमाणीकरण एप को खोलने पर मोबाइल का कैमरा खुलेगा
-इस कैमरे पर एक गोला दिखाई देगा इस गोले में अपना चेहरा दिखाकर पलकें झपकने पर फोटो स्वत:खींच जाएगी
-इस एप पर चेहरा प्रमाणीकरण की पूरी प्रक्रिया अधिकतम तीन मिनट में पूरी करनी होगी
-फोटो स्वत: खींचने के बाद जेडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन में आवेदक या गवाह का पूरा नाम,
-पिता का नाम व पता और फोटो स्वत: ही दर्ज हो जाएगी
-इस तरह ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा
जयपुर विकास प्राधिकरण भारत सरकार के उपक्रम यूनिक आईडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया सब ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी बन गया है. जेडीए ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद आवेदकों की ई केवाईसी के लिए चेहरा प्रमाणीकरण प्रक्रिया लागू कर दी है. अब 20 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदकों को ई केवाइसी के लिए चेहरा प्रमाणीकरण प्रक्रिया की ही पालना करनी होगी. आपको बताते हैं कि ई केवाईसी की इस नई व्यवस्था को लागू करने के क्या फायदे होंगे.
-ऑनलाइन आवेदन में आखिर आवेदक कौन है
-यह पता करने के लिए अक्सर जेडीए अधिकारी आवेदक को बुलाया जाता था
-इसके चलते आमजन को जेडीए कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे
-लेकिन अब चेहरा प्रमाणीकरण प्रक्रिया से भौतिक सत्यापन हो सकेगा
-इसके चलते आवेदकों को जेडीए कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा
-अधिकतर आवेदकों को आवेदन के साथ लगाए मूल दस्तावेजों के लिए ही जेडीए आना होगा
-लेकिन जेडीए की स्वयं की योजनाओं के मामले में तो आवेदक को यह जहमत भी नहीं उठानी होगी
-साथ ही किसी मृत व्यक्ति या किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की गुंजाइश नहीं रहेगी
-इसके चलते किसी प्रकार की गड़बड़ी या धोखाधड़ी से बचा जा सकेगा