VIDEO: राजस्थान क्रिकेट में जोधपुर का बजा डंका, पहली बार राज्य अंडर-19 स्टेट चैंपियनशिप जीती, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जोधपुर क्रिकेट संघ ने राजस्थान की क्रिकेट में अपना डंका बजा दिया है. जोधपुर ने एक तरफ आरसीए द्वारा आयोजित अंडर-19 स्टेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. वहीं इस जीत के साथ ही जोधपुर जिला क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक पहल की है. डीसीए ने ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर खिलाड़ियों को वार्षिक अनुबंध और सभी आयु वर्गों के लिए मैच फीस देने की घोषणा की है. यह कदम खिलाड़ियों की मेहनत को सम्मान देने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में प्रेरणादायक उदाहरण है.

क्रिकेट संचालन जब क्रिकेटर के हाथ मे होता है तो न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है बल्कि खिलाड़ियों के हित मे भी बड़े फैसले होते है. ऐसा ही कुछ है जोधपुर क्रिकेट संघ में. पूर्व रणजी खिलाड़ी अरिष्ठ सिंघवी के हाथों में जोधपुर क्रिकेट की कमान है और वे संघ के सचिव है. धनंजय सिंह के रूप में हौसला अफजाई करके नैतिक बल देने वाला अध्यक्ष है! इसी का परिणाम है कि जोधपुर ने पहली बार राज्य स्तरीय अंडर19 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है! जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में जोधपुर ने बीकानेर को 5 विकेट से हराकर आरसीए अंडर-19 स्टेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. 

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बीकानेर की टीम 183 रनों पर सिमट गई. जोधपुर के ऑलराउंडर जगदीश चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. बीकानेर की ओर से सचिन लखेसर ने 70 रनों की पारी खेली. जवाब में जोधपुर ने 184 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. जगदीश चौधरी ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी नाबाद 51 रन बनाए, जबकि कृष्णा मालवीय 53 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने खिलाड़ियों से मिलकर उनको बधाई दी. वहीं आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने नकद इनाम की घोषणा की. अब आपको बताते है जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के ऐतिहासिक फैसले की. संघ ने खिलाड़ियों की ग्रेडिंग सिस्टम लागू करते हुए 30 खिलाड़ियों को वार्षिक अनुबंध देने की घोषणा की है. ए प्लस ग्रेड खिलाड़ियों को 12 हज़ार, ए ग्रेड को 10 हज़ार, बी ग्रेड को 7,500 और सी ग्रेड खिलाड़ियों को 5 हज़ार रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे. यही नहीं, सभी आयु वर्गों के लिए पहली बार मैच फीस भी लागू की गई है.

सीनियर और अंडर-23 खिलाड़ियों को लीग में 750 और नॉकआउट में 1,200 रुपए प्रतिदिन.
-अंडर-19 खिलाड़ियों को 600 से 1,000 रुपए प्रतिदिन.
-अंडर-16 खिलाड़ियों को 350 से 500 रुपए.
-अंडर-14 खिलाड़ियों को 250 से 350 रुपए मिलेंगे.
-नॉन-प्लेइंग स्क्वाड को भी मैच फीस दी जाएगी.

जोधपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा खिलाड़ियों के लिए वार्षिक अनुबंध और मैच फीस की घोषणा युवाओं के लिए नई दिशा दिखाती है. यह कदम न सिर्फ खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग देगा, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी जगाएगा. यह पहल आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी कि खेल केवल जुनून नहीं, बल्कि सम्मान और अवसर का माध्यम भी बन सकता है.