नई दिल्ली: जो बाइडेन की उम्मीदवारी पर संकट है! कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दावेदार बन सकती है. डेमोक्रेट पार्टी के कई नेता, दानदाता और पार्टी कार्यकर्ता बाइडेन को कमजोर मान रहे है. फिलहाल जो बाइडेन को ट्रंप के सामने कमजोर मान रहे.
बीते दिनों अटलांटा में हुई बहस में ट्रंप के सामने जो बाइडेन कमजोर साबित हुए थे. बहस के दौरान कई बार बाइडेन की जुबान भी लड़खड़ाई. हालांकि बाइडेन अपनी उम्मीदवारी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमला हैरिस को संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
जो बाइडेन की उम्मीदवारी पर संकट !
— First India News (@1stIndiaNews) July 6, 2024
कमला हैरिस बन सकती राष्ट्रपति पद की दावेदार, डेमोक्रेट पार्टी के कई नेता, दानदाता और पार्टी कार्यकर्ता बाइडेन को मान...#JoeBiden #FirstIndiaNews pic.twitter.com/BHLAAhyNo9
कमला हैरिस और उनकी प्रचार टीम अभी सार्वजनिक रूप से बाइडेन का ही समर्थन कर रही है. कमला हैरिस भी बयानों में ट्रंप पर ज्यादा आक्रामक होकर जुबानी हमले कर रही और पार्टी के भीतर बाइडेन को कमला हैरिस के समर्थन में मनाने की कोशिशें हो रही है.