कार्यकाल खत्म होने से पहले जो बाइडन का फैसला, एक अरब डॉलर के रक्षा सौदे को दी मंजूरी

कार्यकाल खत्म होने से पहले जो बाइडन का फैसला, एक अरब डॉलर के रक्षा सौदे को दी मंजूरी

नई दिल्लीः बाइडेन ने भारत को लेकर अहम फैसला लिया है. कार्यकाल खत्म होने से पहले जो बाइडन ने भारत के लिए अहम फैसला लिया है. एक अरब डॉलर के रक्षा सौदे को मंजूरी दी है. इस सौदे के तहत भारत को अमेरिकी कंपनियों से एमएच-60आर मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर के अहम रक्षा उपकरण मिलेंगे. 

MH-60R मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर के अहम रक्षा उपकरण मिलेंगे. इस फैसले से भारत को भी राहत मिली है. क्योंकि नई सरकार के गठन के बाद मंजूरी में समय लग सकता था. जबकि सप्लाई अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन और मिशन सिस्टम द्वारा की जाएगी. 

इसमें भारत को 30 मल्टीफंक्शन इंफोर्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम जॉइंट टैक्टिकल रेडियो सिस्टम भी मिलेंगे. जिसमें  उन्नत डेटा ट्रांसफर सिस्टम,बाहरी इंधन टैंक, फॉरवर्ड लुकिंग इंफ्रारेड सिस्टम, ऑपरेटर मशीन इंटरफेस, अतिरिक्त कंटेनर आदि मिलेंगे. इससे भारत को एक बड़ी राहत मिलने वाली है.