बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ, एटम बम की धमकी बंद करो

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ, एटम बम की धमकी बंद करो

जयपुर: अहिल्या बाई होल्कर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि अहिल्या बाई होल्कर धर्म रक्षक थी,समाज सुधारक थी. बहुत कम ऐसे राजनेता होते हैं जो संपूर्ण थे. अहिल्या बाई होल्कर का नेतृत्व अद्वितीय था. वो साहस से परिपूर्ण थीं,वो कूटनीति की ज्ञाता भी थीं. अहिल्या बाई की जीवनी को जनता के सामने लाने काम बीजेपी ने किया. मोदी  के नेतृत्व में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम हुआ है. 

अहिल्या बाई होल्कर के समय भी बाहरी खतरा था आज भी वैसा है. लेकिन ये मोदी का भारत है,मोदी शिकायत नहीं करते हैं. डोजियर नहीं भेजते, पुलवामा पर पीएम ने कहा था तुमने बड़ी गलती कर दी. तब बालाकोट स्ट्राइक हुई,जब पहलगाम हुआ तब मोदी जी बोले थे. कल्पना से परे जवाब दिया जाएगा,9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिए. 

एटम बम की धमकी बंद करो:
ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ है, एटम बम की धमकी बंद करो. मोदी ने कहा ये नया भारत है. पाक को साफ कहा जो आतंकी को सरंक्षण देगा वो एक नजर से देखा जाएगा. सुरक्षित भारत सामर्थ्य भारत मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. देश की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.