भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- युवा काल से मैंने पार्टी का काम किया, PM मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- युवा काल से मैंने पार्टी का काम किया, PM मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी

जयपुरः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर दौरे पर है. RIC में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा काल से मैंने पार्टी का काम किया. अहिल्याबाई होलकर ने महिलाओं के उत्थान के काम को आगे बढ़ाया था अब PM मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ जनता जानती है कि उनकी PM मोदी को चिंता है. PM ने राजनीति की संस्कृति बदल दी.

पहले नेता एक दूसरे को दोष देते थे. हमारी पॉलिटिक्स ऑफ अकाउंटेबिलिटी और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति है. हम जनता को बताते हैं कि हमने क्या दिया है. 2017 में PM मोदी ने ऐसी पॉलिसी पर ध्यान दिया कि हम बीमारी का इलाज ही नहीं. बीमारी को रोकने के लिए काम करें. बीमारियों पर पहले से ही रोक लगाने के प्रयास हो. भजन लाल शर्मा का मुख्यमंत्री के पद पर बैठना विषय नहीं है. 

विषय है कि इस विचारधारा के एक ऐसे सिपाही को बैठाना है. जो दिन-रात एक करके उनकी टीम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की सेवा कर रही है. इस बात को हमें समझना जरूरी है. उजाले का महत्व आपको तब समझ में आता है जब अंधेरे की त्रासदी देखी हो.