जस्टिस वर्मा मामले में कमेटी का ऐलान, स्पीकर बिरला ने तीन सदस्यीय कमेटी का किया ऐलान

जस्टिस वर्मा मामले में कमेटी का ऐलान, स्पीकर बिरला ने तीन सदस्यीय कमेटी का किया ऐलान

नई दिल्ली : लोकसभा की कार्यवाही जारी है. जस्टिस वर्मा मामले में कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. स्पीकर ओम बिरला ने तीन सदस्यीय कमेटी का ऐलान किया है.

कमेटी में सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट जज और 1 कानूनविद शामिल हैं. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जस्टिस वर्मा को हटाने का प्रस्ताव मिला.  31 जुलाई को प्रस्ताव मिला. इस विषय पर गहन जांच जरूरी है. जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजेंगे.

 

कमेटी में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जज, कानूनविद शामिल किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास HC सीजे मनिंदर मोहन श्रीवास्तव, कर्नाटक हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट बीवी आचार्य शामिल किए गए हैं.