Karnataka के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गृहमंत्री से की मुलाकात, चावल आपूर्ति का उठाया मुद्दा

Karnataka के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गृहमंत्री से की मुलाकात, चावल आपूर्ति का उठाया मुद्दा

नयी दिल्ली/बेंगलरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार रात राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अन्न भाग्य योजना के लिए राज्य को चावल की आपूर्ति का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, बैठक के दौरान सिद्धारमैया ने शाह से कहा कि केंद्र की नीति गरीबों के लिए खाद्यान्न की आपूर्ति में बाधा पैदा कर रही है. शाह ने कहा कि वह इस मुद्दे पर केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा करेंगे.

मुलाकात से पहले सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा था कि वह गृह मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर रहे हैं लेकिन शाह के साथ चावल के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे. पिछले महीने कर्नाटक का मुख्यमंत्री पद दूसरी बार संभालने वाले सिद्धारमैया ने यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी शिष्टाचार मुलाकात की. केंद्र ने हाल में खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत केंद्रीय पूल से राज्य सरकारों को चावल और गेहूं की बिक्री बंद कर दी है. इसके बाद से कर्नाटक में चावल को लेकर विवाद उपजा है. सोर्स भाषा