कर्नाटक राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, राज्य में कांग्रेस के तीन तो भाजपा के एक उम्मीदवार को मिली जीत

कर्नाटकः कर्नाटक राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है. राज्य में कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों को जीत मिली है. कांग्रेस के अजय माकन, नासिर हुसैन, जीसी चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है. जबकि भाजपा के एक उम्मीदवार को चुनाव में जीत मिली है. भाजपा के नारायण बंदिगे को जीत मिली है. 

बता दें कि 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. अब सिर्फ तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हुई. उनमें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की एक सीट शामिल है. 

राज्यसभा की 41 सीटों पर 20 फरवरी को निर्विरोध चुनाव हुआ. विजयी सांसदों में 20 बीजेपी, 6 कांग्रेस, 4 टीएमसी, 3 वाईआर कांग्रेस, 2 आरजेडी, 2 बीजेडी और एनसीपी, शिवसेना, बीआरएस, जेडीयू के एक-एक सांसद थे.