Kawasaki ZH2 भारत में लॉन्च, 23.48 लाख रुपए कीमत के साथ देगी मस्कुलर फ्यूल टैंक का आनंद

नई दिल्लीः स्पोटर्स बाइक कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी नयी मोटरसाइकिल ZH2 को लॉन्च कर दिया है. इसके दो वैरिएंट को पेश किया गया है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 23.48 लाख रुपए तय की गई है. कावासाकी ZH2 में मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे फीचर भी देखने को मिलते है. 

जबकि इसके टॉप वेरिएंट को 27.76 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया. जो काफी शानदार है. वहीं इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो ये Z H2 और ZH 2 के साथ काफी हद तक मिलती जुलती है. जिनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, बिग चंकी साइड स्लंग एग्जॉस्ट और दोनों ही पहियों पर 17 इंच अलॉय व्हील मिलते हैं.
 
जेड H2 SE ग्राफेनेस्टील ग्रे एबोनी कलर में उपलब्धः 
इसके जेड एच2 केवल मैटेलिक कार्बन ग्रे के साथ पेश किया गया है. जबकि इसके जेड H2 SE को मैटेलिक मैट ग्राफेनेस्टील ग्रे एबोनी कलर मिला. Z H2 और Z H2 SE को पावर देने वाला 998cc का सुपरचार्ज्ड इनलाइन-4 इंजन हैं जो 11,000 आरपीएम पर 197.2 बीएचपी का पावर और 8,500 आरपीएम पर 137 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक्स के फ्रंट में USD फॉर्क और रियर में मोनो-शॉक से लैस हैं. एसई वर्जन में शोवा स्काईहुक टेक्नोलॉजी मिलती है. ब्रैकिंग पावर की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में ट्विन 320mm फ्रंट डिस्क को सिंगल 260mm रोटर के साथ दिया गया है.