जयपुर: प्रदेश में मानसून की मेहर के चलते इस बार खरीफ फसल से अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है. कृषि विभाग ने 7 जुलाई तक का आंकड़ा जारी कर 66 प्रतिशत बुवाई होना बताया. इस बार दलहन और तिलहन का आंकड़ा भी बढ़ाया गया. अब तक कौन से जिले बुवाई में अव्वल रहे और अब तक कौन से जिले पिछड़ रहे हैं.
राजस्थान में इस बार मानसून तय तिथि से पहले आया और किसान भी बुवाई में जुट गया. खरीफ की बुवाई के साथ ही बारिश का आंकड़ा भी बढ़ता रहा. उधर, कुछ जिले ऐसे भी रहे, जहां शुरुआती दौर में बारिश असर नहीं दिखा सकी, वहां बुवाई पर असर दिखाई दिया. खैरथल-तिजारा जिला 96.84 प्रतिशत बुवाई के साथ पहले स्थान पर रहा है. जबकि सीकर, नागौर और भरतपुर ने 90 प्रतिशत से अधिक बुवाई की है. उधर, पाली 13.47 और सिरोही 143.57 प्रतिशत के साथ अब तक फिसड्डी रहे हैं.
--- कृषि विभाग ने जारी किया बुवाई का आंकड़ा ---
-प्रदेश में अब तक खरीफ की 66 प्रतिशत बुवाई
-लक्ष्य के मुकाबले 66 प्रतिशत की गई बुवाई
-अनाज की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 82 प्रतिशत
-दाल की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 73 प्रतिशत
-तिलहन की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 65 प्रतिशत
-कपास की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 82 प्रतिशत
-खरीफ बुवाई का लक्ष्य एक करोड़ 65 लाख हेक्टेयर
-अब तक हुई एक करोड़ 9 लाख हेक्टेयर में बुवाई
--- किस जिले में अब तक कितने प्रतिशत बुवाई ---
खैरथल-तिजारा----------96.84
भरतपुर------------------93.61
सीकर--------------------92.31
नागौर--------------------92.14
अजमेर-----------------89.74
दौसा--------------------85.38
जयपुर-------------------81.00
कोटपूतली-बहरोड़-----83.03
झुंझुनूं--------------------83.00
सवाईमाधोपुर----------75.42
करौली------------------88.45
डीग---------------------85.87
बीकानेर-----------------48.59
अलवर-------------------61.69
चूरू----------------------65.59
जैसलमेर-----------------32.14
श्रीगंगानगर---------------52.21
हनुमानगढ़---------------77.41
बाड़मेर------------------67.33
जोधपुर------------------73.68
बालोतरा-----------------81.32
सिरोही-------------------13.57
जालौर-------------------49.80
पाली---------------------13.47
कोटा---------------------57.76
बारां----------------------46.46
बूंदी----------------------63.98
बांसवाड़ा----------------79.17
उदयपुर-----------------72.32
भीलवाड़ा---------------69.94
राजसमंद---------------70.19
संभागवार बात करें तो सीकर संभाग ने अब तक की बुवाई में बाजी मारी है. सामान्य से अच्छी बारिश के चलते बुवाई का आंकड़ा भी अन्य संभाग से ज्यादा रहा है. यहां अब तक 88.80 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है. इसके अलावा जयपुर संभाग में 80.83, भीलवाड़ा संभाग में 78.99, भरतपुर संभाग में 77.80, उदयपुर संभाग में 74.25, गंगानगर संभाग में 66.64 प्रतिशत, जोधपुर संभाग में 65.55, कोटा संभाग में 61.88 प्रतिशत और सबसे कम जालौर संभाग में 31.02 प्रतिशत ही बुवाई हो सकी है.
प्रदेश में इस खरीफ बुवाई का आंकड़ा एक करोड़ 65 लाख हेक्टेयर रखा गया है और बुवाई में अब तक का आंकड़ा बताता है कि किसान जमकर बुवाई कर रहे हैं और जहां बारिश जल्दी और अच्छी रही, वहां लक्ष्य से आगे निकलने की उम्मीद भी है... लेकिन जिन जिलों में देरी से बुवाई हो रही है, वहां लक्ष्य कुछ कम रह सकता है.