नई दिल्लीः बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर किलकारी गूंजी है. कियारा और सिद्धार्थ के घर नन्हीं परी ने दस्तक दी है. कपल ने बेबी गर्ल का वेलकम किया. वहीं अब फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खुशखबरी पर उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. बल्कि फैंस नन्ही परी की एक झलक देखने को बेताब है.
बता दें कि कपल ने फरवरी 2025 में सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे मोज़े पकड़े हुए तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था "हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफ़ा. जल्द आ रहा है. और अब कपल पैरेंट्स बन गए है.
सिद्धार्थ और कियारा ने पहली बार शेरशाह में अपनी केमिस्ट्री से फैंस के दिलों पर राज किया था. जहां फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी. फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया था. इसके बाद दोनों ने साल 2023 में शादी रचाई थी.