अजमेर: अजमेर के किशनगढ़ में अज्ञात वाहन और कार में भिड़ंत हो गई है. हादसे में कार सवार 1 की मौत, 4 घायल हो गए हैं. बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र हाईवे पाटन गांव क्षेत्र की घटना है.
खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर परिवार के लोग लौट रहे थे. प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को अजमेर के JLN अस्पताल रैफर किया गया है. दुर्घटना में 17 वर्षीय चिराग की मौत हुई है. मृतक का शव राजकीय YN अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बांदर सिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.