नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव 2024 का रण जारी है. अब तक लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के छह चरण पूरे हो चुके हैं. सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून होगा.
इस बीच 2024 में चुनाव लड़ने वाले 8337 उम्मीदवारों के हलफनामों का व्यापक विश्लेषण किया है. इस बार राष्ट्रीय दलों के 1,333 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिनमें से 532 राज्य-स्तरीय दलों से, 2,580 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से कैंडिडेट्स हैं.
जबकि 3,915 निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. विश्लेषण से उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की भी जानकारी मिली है. राष्ट्रीय दलों के 1,333 उम्मीदवारों में से 443 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि 295 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी हैं.
राज्य-स्तरीय दलों के 532 उम्मीदवारों में से 249 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि 169 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी हैं. विश्लेषण के मुताबिक 8,337 में से 2,572 उम्मीदवार करोड़पति हैं. राष्ट्रीय दलों के 1,333 में से 906 उम्मीदवार करोड़पति है. राज्य स्तरीय दलों के 532 में से 421 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के कैंडिडेट्स का लेखा-जोखा !
— First India News (@1stIndiaNews) May 30, 2024
8,337 उम्मीदवारों के हलफनामों का व्यापक विश्लेषण, इस बार राष्ट्रीय दलों के 1,333 उम्मीदवार चुनावी मैदान में...#LoksabhaElections2024 #FirstIndiaNews pic.twitter.com/iqo9Mz8s9N