पणजी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद और विधानसभाओं में विधेयकों को पारित कराने के लिए विस्तृत चर्चा जरूरी है ताकि बेहतर कानून बन सकें.बिरला ने गोवा विधानसभा में ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर अपने संबोधन में यह बात कही.
लोकसभा अध्यक्ष ने तटीय राज्य के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमेशा जरूरी होता है कि कानून विस्तृत एवं उपयुक्त चर्चा के बाद बनें. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभाओं और संसद में चर्चा गैर राजनीतिक और बिना पक्षपात के होनी चाहिए.
बिरला ने गोवा विधानसभा की, 40 दिन से अधिक अवधि का सत्र आयोजित करने के लिए सराहना की. उन्होंने हालांकि कई राज्य में विधानसभाओं के छोटे सत्र पर चिंता भी जताई.
विपक्ष ने मानहानि के मामले में अयोग्यता को लेकर पूर्व सांसद राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने की बिरला द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में समारोह का बहिष्कार किया. सोर्स भाषा