जयपुर: राजस्थान की बीजेपी ने सोनम वांगचुक और मेवाराम जैन मामले में कांग्रेस पर तंज कसा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम गहलोत के बयानों पर पलटवार किया. मदन राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और चरित्र पर सवाल उठाया. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस आज ऐसे-ऐसे व्यक्तियों को अपनी पार्टी में वापस ले रही है, जिनके बयानों और आचरण पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.
कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग भी शामिल किए जा रहे हैं, जो कभी बलात्कार जैसी गंभीर घटनाओं पर असंवेदनशील बयान दे चुके हैं, जैसे कि “राजस्थान मर्दों का प्रदेश है” ऐसे बयानों से न केवल प्रदेश की छवि खराब होती है, बल्कि यह पीड़ितों के प्रति भी घोर असंवेदनशीलता दर्शाता है. ये कहना है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बाड़मेर पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस वापसी पर मदन राठौड़ ने सवाल खड़े किए. मदन राठौड़ ने कहा कि राजनीतिक जीवन में व्यक्ति का आचरण, व्यक्तिगत और सार्वजनिक दोनों ही शुद्ध और पारदर्शी होना चाहिए. जब किसी व्यक्ति को पहले पार्टी से निष्कासित किया गया था, तो वह किसी ठोस आधार पर किया गया था. अब यदि उस आधार को समाप्त मान लिया गया है, तो प्रश्न उठता है कि उसकी पुनः वापसी का मापदंड क्या रहा ? क्या कांग्रेस के लिए व्यक्तिगत चरित्र का कोई मूल्य नहीं रह गया है? जबकि भाजपा व्यक्तिगत और राष्ट्रीय चरित्र दोनों को महत्व देती हैं.
लेह आंदोलन से जुड़े सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जोधपुर जेल में लाने से जुड़े मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयानों पर मदन राठौड़ ने पलटवार किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में मदन राठौड़ ने कहा कि जोधपुर भी हिंदुस्तान में ही है. पाकिस्तान से सम्बन्धों की संवेदनशीलता के मद्देनजर किसी भी जेल में बंद किया जा सकता है इसमें अशोक गहलोत को बुराई क्यों नजर आती है.