अतिवृष्टि के दौरान हुई हानि को लेकर बोले मदन राठौड़, कहा- सरकार इस बारे में राहत प्रदान कर रही

अतिवृष्टि के दौरान हुई हानि को लेकर बोले मदन राठौड़, कहा- सरकार इस बारे में राहत प्रदान कर रही

जयपुर : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से प्रेस वार्ता करते हुएखेल आयोजन के बारे में बताया उन्होंने कहा कि अलग-अलग खेलों का आयोजन पार्टी की ओर से किया जाएगा. सांसद और विधानसभा स्तर पर टीमों के एक-दूसरे के साथ मैच होंगे.राजस्थान स्तर पर भी मैच होंगे. 

सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष संवाद को लेकर मदन राठौड़ ने कहा समन्वय के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत हुई. क्षेत्रीय विकास पर चर्चाओं का दौर चला. वार्ड परिसीमन पर कहा मेरिट के आधार पर वर्गीकरण के बाद लॉटरी निकलेगी. चाहे SC-ST हो या OBC वॉर्ड.

मदन राठौड़ ने आगे कहा कि अतिवृष्टि के दौरान जन, भवन, फसल हानि पर भी बातचीत हुई है. सरकार इस बारे में राहत प्रदान कर रही है. सरकार व्यवस्थित ढंग से काम कर रहे हैं. सीएम इसे लेकर रिव्यू बैठक कर रहे है. फसल खराबे को लेकर गिरदावरी के निर्देश दे दिए गए हैं.