वंदेमातरम अभियान को लेकर मदन राठौड़ बोले- ये राष्ट्र भक्ति का गीत, हम चाहते है प्रत्येक नागरिक इसका गायन करे

वंदेमातरम अभियान को लेकर मदन राठौड़ बोले- ये राष्ट्र भक्ति का गीत, हम चाहते है प्रत्येक नागरिक इसका गायन करे

जयपुरः बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने वन्देमातरम अभियान को लेकर बात रखी. कहा कि हम चाहते है प्रत्येक नागरिक इसका गायन करे. अभियान के जरिए देशवासियों के बीच राष्ट्र भक्ति का जज्बा पैदा होना चाहिए. भाव हमारे है लेकिन ये राष्ट्रीय कार्यकम है. ये एक आह्वान बनना चाहिए. 

जनजाति क्षेत्र में जो भाई निवास करते हैं. उनकी चिंता कांग्रेस नहीं हम करते हैं. जनजाति विकास मंत्रालय भी हमारी केंद्र सरकार ने शुरू किया था. जनजाति वर्ग के बीच आरक्षण का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का काम बीजेपी ने किया. भैरों सिंह शेखावत ने किया वसुंधरा राजे ने किया. पंचायत राज में प्रतिनिधित्व बढ़ाने का काम किया. आज भी मजबूती से आगे बढ़ा रहे है. 

हम अभियान को व्यापक करना चाहते हैं. कुछ लोग विरोध करते थे. आजकल वो नहीं कर रहे. वंदेमातरम का उर्दू अर्थ है मादरे वतन को सलाम है. ये राष्ट्र भक्ति का गीत है.