महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ‘योगी मॉडल’ अपनाना चाहिए- T. Raja Singh

औरंगाबाद: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित नेता एवं विधायक टी. राजा सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ का अनुकरण करना चाहिए और सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना चाहिए.

छत्रपति संभाजी नगर (पूर्व में औरंगाबाद) में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि शिंदे को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों से अतिक्रमण हटाया जाए और वह ‘‘बुलडोजर शिंदे’’ के रूप में जाने जाएं. उन्होंने छत्रपति संभाजी नगर में सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित एक मोर्चा को संबोधित करते हुए ‘‘लव जिहाद’’ के खिलाफ कानून की मांग की.

किलों से अतिक्रमणों को भी हटाया जाना चाहिए:
हैदराबाद से विधायक सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नक्शेकदम पर चलना चाहिए. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की पहचान की जानी चाहिए और 100 बुलडोजर खरीद कर इनकी मदद से अतिक्रमण हटा देना चाहिए. सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में सतारा जिले के प्रतापगढ़ किले में अफजल खान के मकबरे से जिस तरह से अतिक्रमण हटाया गया उसी तरह से छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों से अतिक्रमणों को भी हटाया जाना चाहिए.

नाम बदले जाने का विरोध क्यों कर रहे हैं: 
उन्होंने कहा कि शिंदे को अपनी पहचान ‘‘बुलडोजर एकनाथ शिंदे’’ के रूप में बनानी चाहिए. शिवसेना का शिंदे गुट महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सत्ता में है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का हाल में नाम बदले जाने को लेकर कुछ लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर सिंह ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष लोग कहते हैं कि मुस्लिम शिवाजी महाराज की सेना में शामिल थे. अगर ऐसा है तो वे नाम बदले जाने का विरोध क्यों कर रहे हैं? सोर्स-भाषा