नई दिल्ली: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पोर्टफोलियो पर CM देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज 39 नेताओं ने शपथ ली है, इनमें 6 राज्य मंत्री हैं. दो दिन में साफ हो जाएगा कि किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा.
हम सभी मंत्रियों का कार्य प्रदर्शन ऑडिट कराने करेंगे और ऑडिट में यदि यह पाया गया कि मंत्री सही काम नहीं कर रहे हैं तो उस मंत्री के कार्य निष्पादन पर पुनर्विचार किया जाएगा.
विधानसभा सत्र को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इस सत्र में 20 विधेयक आएंगे. विपक्ष ने एक पत्र दिया था. पिछले सत्र के पत्र में ईवीएम पर एक पैराग्राफ जोड़ा गया है. पत्र का पहले भी जवाब दिया गया है, जितनी बार सवाल पूछे जाएंगे, उसका जवाब दिया जाएगा. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ईवीएम का मतलब है महाराष्ट्र के लिए हर वोट.
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के परभणी शहर में हुई हिंसा के संबंध में मुझे एक अनुरोध करना है कि इस तरह से प्रतिक्रिया देना सही नहीं है। यह सरकार संविधान के खिलाफ कभी कुछ नहीं करेगी। कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। तीन आरोपी पाए गए हैं.