मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और आम जनता के साथ बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पर दिखाई दे रहे है. दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने मतदान किया. दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने कहा कि यहां(चुनाव केंद्र पर) इंतजाम अच्छे हैं.मेरे पास विकल्प था कि मैं घर से मतदान करूं हालांकि मैं खुद यहां मतदान करने आया हूं.
अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने वोट डालने के बाद कहा कि हर किसी को मतदान करना चाहिए. इससे बड़ा महोत्सव एक आज़ाद देश में कुछ और नहीं होता. इंफ्रास्ट्रक्चर, आसान जीवन बनाने के लिए वोट करें. जो आज मतदान में भाग नहीं लेगें, फिर उन्हें शिकायत करने का कोई हक नहीं है.
गीतकार गुलज़ार और उनकी बेटी, लेखिका और निर्देशक मेघना गुलज़ार ने मतदान किया. गीतकार गुलज़ार ने कहा कि उम्मीद है कि हमारा आम आदमी बहकेगा नहीं. हमारा आम आदमी सब जानता है और सब पहचानता है और वो किसी के बहकावे में ना आकर उसे ही वोट करेगा जो सही है.
अक्षय कुमार ने भी सुबह सुबह अपना वोट डाला. अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया.उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर बहुत अच्छा इंतजाम किया है. सफाई रखी हुई है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है.फिल्म निर्देशक जोया अख्तर मुंबई के बांद्रा में एक मतदान केंद्र पर के लिए मतदान किया.अभिनेता अली फज़ल ने मतदान किया.
अभिनेता राजकुमार राव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मतदान बहुत जरूरी है. महाराष्ट्र में सभी लोग जाएं और मतदान करें.एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने बांद्रा के पोलिंग स्टेशन पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया. महाराष्ट्र में सरकार चुनने के लिए आज वोटिंग हो रही है. राज्य की सभी 288 सीटों पर हो रहे इस मतदान के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को सामने आएंगे.