मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच एक महीने से शिवकुमार की तलाश में जुटी थी. मुंबई क्राइम ब्रांच व यूपी STF ने शिवकुमार को उसके अन्य दो साथियों के साथ नानपारा बहराइच जिले से गिरफ्तार किया है. जिन्हें मुंबई लाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शिवकुमार ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि वह लॉरेश विश्नोई गैंग से वह जुड़ा हुआ है. इस हत्याकांड को उसने लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई के इशारे पर किया था.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक महीने से शिवकुमार की तलाश में जुटी थी क्राइम ब्रांच, मुंबई क्राइम ब्रांच व यूपी STF ने किया गिरफ्तार#BabaSiddiqueMurderCase @CPMumbaiPolice
— First India News (@1stIndiaNews) November 10, 2024