Pratapgarh News: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख रुपए की अफीम जब्त

Pratapgarh News: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख रुपए की अफीम जब्त

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 9 लाख रुपए की अफीम जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने  दो तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी के काम में ली जा रही दो कारों को भी जब्त किया है. 

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है. सुहागपुरा थाना अधिकारी इंद्रजीत रोत ने बताया कि जिले में एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर नाकाबंदी की जा रही थी.

इस दौरान एक ऑल्टो कार से एक किलोग्राम अफीम और एक स्विफ्ट कार से 800 ग्राम अफीम बरामद की गई. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कार सवार बोरी निवासी सचिन और टांडा निवासी कल्पेश लबाना को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ में जुटी है .