नई दिल्लीः मनोज सिन्हा दिल्ली में सक्रिय राजनीति में लौटेंगे. जानकार सूत्रों ने संकेत दिए है कि सिन्हा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं. सिन्हा असम से राज्यसभा भेजकर कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं. अगर कैबिनेट मंत्री बनते हैं तो मनोज सिन्हा को रक्षा मंत्रालय मिल सकता है.
ऐसे में फिर राजनाथ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. बीजेपी और RSS में दोनों नेताओं को लेकर अभी मंथन जारी है. अलबत्ता किसी भी नाम पर अभी आम सहमति नहीं बन पा रही है. क्योंकि कई मायनों में जेपी नड्डा का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है.