रिकॉर्ड हाई पर बाजार बंद, सेंसेक्स 666.25 अंक निफ्टि 26,216 अंक के ऊपर बंद

रिकॉर्ड हाई पर बाजार बंद, सेंसेक्स 666.25 अंक निफ्टि 26,216 अंक के ऊपर बंद

नई दिल्ली: आज बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 666.25 अंक चढ़कर 85,836.12 पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 211.90 अंक उछलकर 26,216.05 अंक पर हुआ क्लोज है.

निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते आज बाजार ने छलांग मारी है. मेटल्स और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली. ITC के शेयरों ने आज 26 सितंबर को अपने नए ऑल टाइम हाई को छुआ है.