टोंक: डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलाने के मामले में टोंक पुलिस की पूछताछ में मास्टरमाइंड हनुमान मीणा ने कई राज उगले है. पटवारी, LDC, SI, सैकेंड ग्रेड सहित कई परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाए थे. आज पुलिस ने चार दिन के रिमांड के बाद आरोपी हनुमान मीणा को CJM कोर्ट में पेश किया.
कोर्ट ने आरोपी को फिर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा. प्रकरण की जांच कर रही ASP गीता चौधरी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रामलाल मीणा ने मोहनलाल विश्नोई के जरिए प्रवीण विश्नोई को डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठा कर परीक्षा दिलवाई थी.
#Tonk: डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलाने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) July 12, 2024
टोंक पुलिस की पूछताछ में मास्टरमाइंड हनुमान मीणा ने उगले कई राज, पटवारी, LDC, SI, सैकेंड ग्रेड सहित कई परीक्षाओं में...#RajasthanWithFirstIndia @TonkPolice_ pic.twitter.com/Qopyv3WIWO
अब टोंक पुलिस प्रवीण और महिपाल विश्नोई की सरगर्मी से तलाश कर रही है. मामले में डमी अभ्यर्थी से जुड़े और भी कई खुलासे होने की आशंका है.