AUS vs SA: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच आज, जानें हेड टू हेड में किस का दबदबा कायम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना. मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे से  खेला जाएगा. एक ओर दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच जीत कर आ रही है. तो वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जो कि इस मुकाबले के रोमांच को बढ़ाने वाला है. 

वहीं अगर हेड टू हेड की बात करें तो दोनो टीमों के बीच कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 108 वनडे मैच खेल जा चुके है. जिसमें 54 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. जबकि 50 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जलवा बिखेरा है. तीन मैच टाई और एक बेनतीजा रहा. 

जबकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 6 वनडे मैच खेले जा चुके है. जिसमें से 3 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. वहीं अफीका ने 2 मुकाबलों को अपने नाम किया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कंगारू टीम का का दबदबा कायम रहा है. 

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीमः
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीमः
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स , कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी