ENG vs NZ: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच कल, कीवी टीम के सामने डिफेंडिंग चैंपियन होगी चुनौती

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आगाज में महज 1 दिन का समय बाकी रह गया है. टूर्नामेंट में सभी 10 टीमें हिस्सा लेने को तैयार है. पहला मैच कल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जाना है. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे खेला जाना है. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. 

दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ी टक्कर का रहने वाला है. एक ओर जहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट में बढ़ता हासिल कर जीत का बिगुल बजाना चाहेगी. तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम विलियमसन की वापसी में टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. जो कि टीम के आत्मविश्वास में भी इजाफा करेगी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे से खेला जाना है. 

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीमः
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीमः
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल युवा