जयपुरः ग्रेटर नगर निगम में इन दिनों आमजनता अपनी समस्याओं को लेकर लगातार निगम के चक्कर काट रही है लेकिन समस्याएं सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है इसी को देखते हुए खुद महापौर सोम्या गुर्जर अब अलग अलग जोन में जनसुनवाई करती हुई नजर आ रही है जिससे आमजनता की समस्या उनके द्वार पर ही जल्द से जल्द ठीक कराई जा सके,इसी के तहत आज महापौर सोम्या गुर्जर विद्याधर नगर जोन में जनसुनवाई के लिए पहुंची और जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया.
विद्याधर नगर जोन में महापौर ने की जनसुनवाई
पार्षदों के साथ बैठ महापौर ने सुनी आमजनता की समस्याएं
आमजनता की समस्याओं को मौके पर ही किया निस्तारण
वहीं कई समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान करने के निर्देश
सीवरेज की समस्यां को लेकर महापौर ने सुनाई खरी खरी
दरअसल विद्याधर नगर जोन में मिली 350 से अधिक सीवरेज की पेंडसी
इस पर महापौर ने संबधित अधिकारी से पेंडिसी के बारे में पूछा कारण
इन समस्याओं से जूझ रही आमजनताः
इन दिनों विद्याधर नगर जोन मे आमजनता सीवरेज,लाइट,सड़को के पेचवर्क सहित विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है सीवरेज की बात की जाए तो करीब 350 से अधिक शिकायतें लंबित चल रही है जिनका आज तक समाधान नहीं हो पाया आज जब महापौर सोम्या की मौजूदगी में जनसुनवाई हुई तो स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्या बताई इस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों से महापौर ने समस्या ठीक नहीं होने का कारण पूछा इसी के साथ ही महापौर ने आमजनता की कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया,जनसुनवाई के दौरान जोन के स्थानीय पार्षदों से भी महापौर ने बात की,और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए,जनसुनवाई में सीवर ,सफाई ,लाइट सड़कों के पेच वर्क, खुले पड़े चैंबर को ढकने ,पेड़ों की कटाई छंटाई , पार्कों के संधारण,अवैध अस्थाई ,अतिक्रमणों को हटाने संबंधी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई.
आम जनता लगा रही निगम के चक्कर:
ग्रेटर नगर निगम में इन दिनों समस्याओं को लेकर आम जनता निगम के चक्कर लगा रही है लेकिन समस्याओं के समाधान के नाम पर महज औपचारिकता पूरी की जा रही है उम्मीद की जाती है कि महापौर की जनसुनवाई से आम जनता की समस्याओं में कमी आएगी.