चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने की अपील, मरीजों की पीड़ा को समझते हुए तत्काल काम पर लौटने की अपील

जयपुर: चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आज औचक निरीक्षण किया. मंत्री खींवसर डॉक्टरों की हड़ताल के बीच अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. अस्पतालों में ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी समेत अन्य जगह का निरीक्षण किया. सबसे पहले SMS अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचकर चिकित्सा मंत्री ने जायजा लिया. यहां उपचार के लिए आए मरीजों से भी चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर रूबरू हुए. 

इस दौरान फर्स्ट इंडिया से खास बातचीत में मंत्री खींवसर ने हड़ताली चिकित्सकों से अपील की है. मरीजों की पीड़ा को समझते हुए तत्काल काम पर लौटने की मंत्री खींवसर ने अपील की. चिकित्सा मंत्री ने जवाहर नगर स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल का भी जायजा लिया. इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी, SMS अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ.गिरधर गोयल, डॉ.एनएस चौहान, डॉ.गोवर्धन मीणा, डॉ.संजय सिंह शेखावत समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे. हड़ताल को देखते हुए प्रदेशभर की स्थिति पर चिकित्सा मंत्री नजर बनाए हुए.

राजस्थान में जारी रेजिडेंट्स की हड़ताल से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रेजिडेंट्स को वार्ता के लिए बुलाया. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह-ACS शुभ्रा सिंह के निर्देश पर रेजिडेंट्स बुलाए गए. SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी के साथ बैठक होगी. रेजिडेंट्स की डीडीआर में सीसीटीवी, इमरजेंसी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सहित राज्य सरकार की तरफ से केन्द्र को सीपीए के लिए पत्र लिखने की मांग की. सूत्रों के मुताबिक इन सभी मांगों को मानने के लिए उच्च स्तर सहमति बनी है, ऐसे में यदि सकारात्मक रुख के साथ दोनों पक्षों के बीच वार्ता होती है, तो लम्बे समय से जारी गतिरोध को तोड़ने में सफलता मिल सकती है.