मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे दुर्लभजी अस्पताल, मरीज की डेड बॉडी देने से इनकार करने पर की थी शिकायत 

जयपुर: मंत्री किरोड़ी मीणा दुर्लभजी अस्पताल पहुंचे. मरीज की डेड बॉडी देने से इनकार करने पर शिकायत की थी. इस घटनाक्रम को लेकर दुर्लभजी अस्पताल का अधिकृत बयान सामने आया है. मरीज विक्रम कुमार मीणा सड़क हादसे के बाद भर्ती हुआ था. 

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में मरीज पंजीकृत बताया जा रहा है, लेकिन हमारा अस्पताल इस योजना में उपचार करने के लिए रजिस्टर्ड नहीं है. परिजनों की सहमति के बाद ही कैश में इलाज शुरू किया गया था. 

कल चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद मरीज को नहीं बचाया जा सका. परिजनों के आग्रह पर अस्पताल प्रशासन ने बिल में छूट दी है, लेकिन परिजन पूरा बिल माफ करने पर अड़े है. ऐसे में कल से शव अस्पताल में मौजूद है.

मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे दुर्लभजी अस्पताल:
-मरीज की डेड बॉडी देने से इनकार करने पर की थी शिकायत 
-इस घटनाक्रम को लेकर दुर्लभजी अस्पताल का अधिकृत बयान 
-मरीज विक्रम कुमार मीणा सड़क हादसे के बाद भर्ती हुआ था
-केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में पंजीकृत बताया जा रहा मरीज 
-लेकिन हमारा अस्पताल नहीं इस योजना में उपचार करने के लिए रजिस्टर्ड
-परिजनों की सहमति के बाद ही कैश में इलाज किया गया था शुरू
-कल चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद मरीज को नहीं बचाया जा सका
-परिजनों के आग्रह पर अस्पताल प्रशासन ने दी है बिल में दी है छूट
-लेकिन परिजन पूरा बिल माफ करने पर अड़े है
-ऐसे में कल से शव अस्पताल में मौजूद