जयपुरः मिशन लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान में शनिवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी का गठन हुआ. जिसका गोविंद सिंह डोटासरा को चेयरमैन बनाया गया है. कमेटी के गठन के बाद अब मकर संक्रांति से पहले प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी.
#Jaipur: मिशन लोकसभा चुनाव 2024
— First India News (@1stIndiaNews) January 7, 2024
मकर संक्रांति से पहले प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की होगी बैठक, 12 या 13 जनवरी को जयपुर में नव गठित PEC की बैठक, PEC चेयरमैन गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता...#RajasthanWithFirstIndia @INCRajasthan @GovindDotasra @SachinPilot @ashokgehlot51… pic.twitter.com/gsUghc7x2J
मिली जानकारी के मुताबिक 12 या 13 जनवरी को जयपुर में नव गठित PEC की बैठक आयोजित हो सकती है. PEC चेयरमैन गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बैठक होगी. इस दौरान अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, हरीश चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय समेत प्रमुख नेता शामिल होंगे.