मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुरू, विभागों के बंटवारे पर हो सकता है फैसला

मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुरू, विभागों के बंटवारे पर हो सकता है फैसला

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके है. रविवार को उन्होंने पीएम पद की शपथ ली. इसके बाद आज मोदी ने पदभार संभाला और अब मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक पीएम आवास पर हो रही है.

यह बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है, इस बैठक में राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, अमित शाह, मनोहर लाल, ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, सर्बानंद सोनोवाल, गिरिराज सिंह, जीतनराम मांझी, एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण मौजूद है. 

इस बैठक में मंत्रियों के विभाग बंटवारे लेकर चर्चा हो सकती है. इस बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों का बंटवारा आज संभव है. देर रात तक विभागों की लिस्ट आ सकती है.