मोहित सूरी की ‘सैयारा’ में फिर दिखा इमोशनल लव स्टोरी और म्यूजिक का मैजिक, बॉक्स ऑफिस पर छाई ये मूवी, कर रही धुंआधार कमाई

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ में फिर दिखा इमोशनल लव स्टोरी और म्यूजिक का मैजिक, बॉक्स ऑफिस पर छाई ये मूवी, कर रही धुंआधार कमाई

इंटरनेट डेस्क: ‘सैयारा’ मूवी में फिर इमोशनल लव स्टोरी और म्यूजिक का मैजिक नजर आया.बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी शानदार कमाई कर रही हैं. ये मूवी 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. आपको बता दें कि निर्देशक मोहित सूरी ने इस वर्ष फिल्म इंडस्ट्री में अपने 2 दशक पूरे कर लिए हैं. वो लम्हें, आशिकी 2 और एक विलेन जैसी इमोशनल लव स्टोरीज़ देने वाले मोहित सूरी एक बार फिर उसी शैली में लौटे हैं अपनी नई मूवी सैयारा के साथ. आज रिलीज हुई इस फिल्म में एक बार फिर इमोशन, रोमांस और म्यूजिक का ट्रायडेंट देखने को मिलता है. हालांकि मूवी का दूसरा हिस्सा कमजोर पड़ता है, लेकिन शानदार म्यूजिक और युवा कलाकारों की परफॉर्मेंस इसे एक बार देखने लायक जरूर बनाती है.

your imageकहानी की बात करें तो...
मूवी की कहानी वाणी बत्रा (अनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सगाई टूट जाने के बाद उसका दिल भी टूट जाता है. नई शुरुआत के लिए वे एक मीडिया कंपनी में नौकरी शुरू करती है, जहाँ उसकी मुलाकात होती है कृष कपूर (अहान पांडे) से. कृष एक ब्रैट टाइप नौजवान है, जो नेपोटिज़्म के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाता है और हाथापाई से भी पीछे नहीं हटता. लेकिन असल में उसका सपना है एक सफल सिंगर बनने का. जल्द ही दोनों की प्रोफेशनल बातचीत पर्सनल रिश्ते में बदल जाती है और प्यार पनपता है, लेकिन जैसे ही कहानी में इमोशन उभरते हैं, एक मोड़ आता है जहाँ वाणी को चाहकर भी कृष से दूर जाना पड़ता है. आगे की कहानी इस सवाल पर टिकी है कि क्या वाणी और कृष का प्यार टिक पाएगा? और क्या कृष अपना सपना पूरा कर पाएगा?

‘आशिकी 2’ की याद, लेकिन कुछ अलग...
मूवी का ट्रेलर आते ही इसकी तुलना आशिकी 2 से होने लगी थी. हालांकि सैयारा उसकी नकल नहीं है, लेकिन कुछ भावनात्मक और म्यूजिकल हिस्से उस फिल्म की याद जरूर दिलाते हैं. सेकेंड हाफ में कहानी यू मी और हम, नोटबुक और रॉकस्टार जैसी मूवीज से प्रेरित लगती है, मगर इसका ट्रीटमेंट और युवा जोड़ी की केमिस्ट्री ताजगी बनाए रखती है.

your imageम्यूजिक है असली हीरो
मूवी का म्यूजिक इसकी सबसे बड़ी ताकत है. टाइटल ट्रैक सैयारा विशेष रूप से दिल को छू जाता है और मूवी  खत्म होने के बाद भी कानों में गूंजता रहता है. बैकग्राउंड स्कोर भी प्रभावशाली है और कई दृश्यों को भावनात्मक गहराई देता है. सिनेमेटोग्राफी खूबसूरत है, खासतौर पर वाणी और कृष के रोमांटिक सीन बेहद सधे हुए हैं.

your imageअभिनय की बात करें तो...
इस मूवी से 2 नए चेहरों -अहान पांडे और अनीत -ने बॉलीवुड में कदम रखा है. अहान (जो अनन्या पांडे के कज़िन हैं) ने कृष के किरदार को काफी ईमानदारी से निभाया है. शुरू में उनका किरदार थोड़ा रफ और ब्रैट टाइप लगता है, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, उनका इमोशनल ट्रांज़िशन असरदार साबित होता है. वहीं अनीत ने वाणी के किरदार को मासूमियत, सच्चाई और अंदरूनी संघर्ष के साथ जीवंत किया है. वह स्क्रीन पर काफी फ्रेश और नैचुरल लगीं. सैयारा एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसमें म्यूजिक और नए चेहरों की परफॉर्मेंस आपको बांधे रखते हैं. हालांकि कहानी नई नहीं है और क्लाइमेक्स थोड़ा हड़बड़ी में खत्म किया गया लगता है, लेकिन इसका इमोशनल ट्रीटमेंट और मेलोडी आपको थिएटर से खाली हाथ नहीं लौटने देता.