मानसून की फिर से सक्रियता का किसानों को भारी नुकसान, लगातार बारिश के चलते उम्मीदों पर फिरा पानी

मानसून की फिर से सक्रियता का किसानों को भारी नुकसान, लगातार बारिश के चलते उम्मीदों पर फिरा पानी

सीकरः मानसून की फिर से सक्रियता का किसानों को भारी नुकसान होगा. लोसल और आस-पास के ग्रामीण अंचल में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में खेतों में खड़ी बाजरे,मूंग की अगेती फसल पूरी तरह नष्ट होने के कगार पर है. लगातार बारिश के चलते किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. 

समय बाद बारिश होने से किसानों की खरीफ फसलों को नुकसान हुआ है. एक महीने बीच में बारिश नहीं होने से कुछ फसलें पहले नष्ट हो गई है. खरीफ फसलों की समय पर हो गिरदावरी तो किसानों को बीमा क्लेम से राहत मिलेगी.