'मानसून ब्रेक' ने बढ़ाई अन्नदाताओं की चिंता, 4 साल में अगस्त में सबसे कम बारिश के आसार

जयपुर: 'मानसून ब्रेक' ने अन्नदाताओं की चिंता बढ़ा दी है. जून-जुलाई में जमकर बरसने वाला मानसून 12 दिन से शांत है. मौसम विभाग के अनुसार 4 साल में अगस्त में सबसे कम बारिश के आसार है.

अलनीनो इफेक्ट से अगले 3-4 सप्ताह मानसून कमजोर रहने के संकेत है. जुलाई में 398 मिमी, 12 दिन में 12.31 मिनी पानी बरसा. 

देश के बड़े हिस्से में 6 दिन से सामान्य से 50% कम बारिश हुई. पूरे सीजन में 542.75 मिमी बारिश होती है. इस बार बारिश की पूरी सीजन में 411.24 मिमी बारिश हुई.