बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में भगदड़ की एक दर्दनाक घटना में 11 लोगों की जान चली गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की भव्य जीत का जश्न मनाने के लिए लाखों लोग एकत्र हुए थे. भीड़ बेकाबू हो गई और परिणामस्वरूप भगदड़ मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 युवाओं की इस हादसे में मृत्यु हो गई.
प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और राम कथा वाचक पूज्य मोरारी बापू ने इस करुण घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवारजनों को ₹15,000-₹15,000 की सहायता राशि अर्पण की है. कुल सहायता राशि ₹1,65,000 है.
एक अन्य दुखद घटना में, द्वारका की गोमती नदी में स्नान करते समय जामनगर की एक युवती की डूबने से मृत्यु हो गई. पूज्य बापू ने उस युवती को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उसके परिवार को ₹15,000 की सहायता समर्पित की है.
पूज्य बापू ने सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हनुमानजी के चरणों में प्रार्थना की है और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
DISCLAIMER: The above press release has been provided by the agency. First India will not be responsible in any way for the content of the same. The story has come from an agency and has not been edited by the First India Staff.