VIDEO: वोटर्स का आंकड़ा, राजस्थान में 5 करोड़ 18 लाख से ज्यादा मतदाता, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: मतदाता सूचियों के लगातार अपडेशन के चलते राजस्थान में अब मतदाता 5 करोड 18 लाख 77 हजार 335 मतदाता हो गए हैं.इनमें से 2 करोड 70 लाख 67 हजार 976 पुरुष और 2 करोड 48 लाख 8 हजार 783 महिला मतदाता हैं.वहीं लगातार क्लस्टर कैम्प्स और अभियानों का नतीजा यह है कि अब ट्रांसजेंडर्स की संख्या बढ़कर 576 हो गई है.भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार 4 अक्टूबर तक मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है.अभी तक की मतदाता सूची की बात की जाए तो निर्वाचन विभाग को उल्लेखनीय सफलता मिली है. इसके तहत सबसे ज्यादा जयपुर में 49 लाख 55 हजार 431 मतदाता हैं.इसमें 25 लाख 94 हजार 431 पुरुष और 23 लाख 60 हजार 923 महिला वोटर्स हैं.

ट्रांसजेंडर वोटर:
जयपुर में सबसे ज्यादा 77 ट्रांसजेंडर्स मतदाता हैं.सबसे कम बूंदी में 3 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.अब यहां लगातर कैम्प लगाकर और ट्रांसजेंडर वोटर जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.

सबसे कम वोटर:
सबसे कम जैसलमेर में 4 लाख 65 हजार 416 वोटर  हैं. जैसलमेर में पुरुष मतदाता 2 लाख 50 हजार 133 और महिला मतदाता 2 लाख 15 हजार 279 हैं जबकि 4 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. सबसे कम वोटर वाले जिलों में प्रतापगढ़ भी  शामिल है जहां 5 लाख 20 हजार 300 वोटर्स हैं जिनमें 2 लाख 62 हजार 395 पुरुष और 2 लाख 57 हजार 901 महिला और 4 ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं. सबसे कम वोटर वाले जिलों में सिरोही भी शामिल है जहां 4 लाख 21 हजार 868 पुरुष, 3 लाख 84 हजार 602 महिला और 9 ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं.यहां कुल 8 लाख 6 हजार 479 वोटर हैं.

महिला मतदाता:
सबसे ज्यादा जयपुर में 23 लाख 60 हजार 923 महिला मतदाता हैं.सबसे कम महिला मतदाता वाले जिलों में पहले स्थान पर जैसलमेर है जहां 2 लाख 15 हजार 279 महिला मतदाता हैं.इसी तरह प्रतापगढ़ में  2 लाख 57 हजार 901 महिला मतदाता हैं.सबसे कम महिला मतदाता वाले जिलों में सिरोही भी शामिल हैं.सिरोही में 3 लाख 84 हजार 602 महिला मतदाता हैं.इसी तरह धौलपुर में 3 लाख 97 हजार 642 महिला मतदाता हैं.बूंदी में 4 लाख 8 हजार 426 महिला मतदाता हैं.

पुरुष मतदाता:
सबसे कम पुरुष मतदाता जैसलमेर में 2 लाख 50 हजार 133  हैं.प्रतापगढ़ में 2 लाख 62 हजार 295 पुरुष मतदाता हैं.विधानसभा चुनाव की जब नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी उसकी समाप्ति के दस दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाए जा सकते हैं.