नई दिल्लीः मोटोरोला ने भारत मे बजट सेगमेंट वाला 5जी फोन मोटो जी14 को लॉन्च कर दिया हैं. स्मार्ट फोन में 5000mAh का बैटरी बैकअप दिया गया हैं, जिसकी कीमत 9999 रुपये हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार स्मार्टफोन फुल चार्ज होने पर यूजर्स को टॉकटाइम में 34 घंटे का पावर रिजर्व मिलेगा.
वहीं फोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं. फोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipcart पर बुकिंग शुरू हो गई है. इसकी कीमत ₹9999 है. हालांकि ग्राहक इसे 9,249 रुपये के शुरुआती ऑफर पर ऑर्डर कर सकते हैं. फोन की बिक्री 8 अगस्त से शुरू होगी.
फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc-T616 प्रोसेसरः
परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc-T616 प्रोसेसर दिया गया हैं. मोटो जी14 स्मार्टफोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच का full HD डिस्प्ले है. यह स्क्रीन पांडा ग्लास से प्रोटेक्टेड है. स्क्रीन 60 Htz की रिफ्रेस रेट और 120 Htz की टच सैंपलिंग रेट पर काम करती है.
वहीं अगर बैटरी बैकअप की बात की जायें तो फोन में 5000mAh का बैटरी बैकअप दिया गया. जबकि फोन में तीन कैमरें दिये गये हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया हैं. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं.