माउंट आबू मार्ग पर वीर बावसी मंदिर के पास पलटी बस, मौके पर मची अफरा-तफरी

माउंट आबू मार्ग पर वीर बावसी मंदिर के पास पलटी बस, मौके पर मची अफरा-तफरी

सिरोही: माउंट आबू मार्ग पर वीर बावसी मंदिर के पास बस पलट गई. बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए हैं जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर मौके पर  सदर व छिपा बेरी चौकी से पुलिस पहुंची.

घायल यात्रियों को उपचार के लिए ट्रोमा सेंटर व अस्पताल ले जाएगा. किसी तरह की जनहानि नहीं होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. माउंट आबू भ्रमण के दौरान वापस लौटते समय हादसा हुआ. घायल यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है.