जयपुर: सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अपने सोशल मीडिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल के फूल को हटा दिया. वहीं इस्तीफा देने के प्रकरण को सोशल मीडिया में सार्वजनिक किया.
दो बार सांसद के रूप में जनता की सेवा करने का मौका देने पर भाजपा का आभार जताया. राजनीतिक उठापटक के बीच राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. राहुल कस्वां ने अपनी X पोस्ट में लिखा- राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार... मेरे परिवारजनों ! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं.
राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं. समस्त भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं. जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया. विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.